प्रधानमंत्री मोदी का रायपुर दौरा: छह रूट तय, QR कोड से दिखेगा नक्शा, 100 ई-रिक्शे और बसें रहेंगी निशुल्क

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रायपुर आएंगे। वे करीब 6 घंटे 45 मिनट तक राजधानी में रहेंगे और छह अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए विशेष प्रोटोकॉल लागू किया गया है।
कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आने वालों के लिए छह रूट तय किए गए हैं। प्रत्येक रूट के लिए एक QR कोड जारी किया गया है, जिसे स्कैन करने पर कार्यक्रम स्थल का नक्शा और मार्ग मोबाइल पर दिखेगा। प्रधानमंत्री के रूट को वन-वे किया गया है और आम लोगों के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाए गए हैं। 29 अक्टूबर को एयरपोर्ट से फोर्स के साथ रिहर्सल की जाएगी।
राज्योत्सव समारोह में भीड़ नियंत्रण के लिए नवा रायपुर में 16 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जो मेला स्थल से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर हैं। यहां से आने-जाने के लिए 100 ई-रिक्शे और बसें निशुल्क सेवाएं देंगी ताकि लोगों को यातायात में परेशानी न हो।
मुख्य कार्यक्रम नवा रायपुर में होगा, जहां अस्थायी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) बनाया गया है। प्रधानमंत्री वहीं लंच करेंगे और यहीं से पूरे दौरे की मॉनिटरिंग होगी। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में लगभग एक लाख लोगों की भीड़ शामिल होगी।
1 नवंबर को रायपुर में भारी वाहनों की नो-एंट्री रहेगी। प्रधानमंत्री का रूट एयरपोर्ट से सेक्टर-24, सत्य साईं अस्पताल, विधानसभा भवन और ट्राइबल म्यूजियम तक रहेगा। इस बीच एसपीजी टीम ने सभी कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा घेरे को अंतिम रूप दे दिया है। सुरक्षा प्रभारी के रूप में एडीजी दीपांशु काबरा सहित वरिष्ठ अधिकारी तैनात रहेंगे।





