कल से पीएम मोदी की विदेश यात्रा, 4 दिन में जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान का करेंगे दौरा

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल से चार दिन के विदेश दौरे पर निकलेंगे। इस दौरान वे तीन देशों—जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान का दौरा करेंगे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करना, व्यापार और रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना और क्षेत्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।
पीएम मोदी की विदेश यात्रा की शुरुआत 15 दिसंबर से होगी। 15 और 16 दिसंबर को वे जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक, व्यापारिक और क्षेत्रीय सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा होगी। विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह यात्रा भारत-जॉर्डन के संबंधों को नई दिशा देने में मदद करेगी।
16 दिसंबर को पीएम मोदी इथियोपिया रवाना होंगे। पूर्वी अफ्रीकी देश इथियोपिया में यह उनकी पहली यात्रा होगी। अदीस अबाबा में पीएम मोदी इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली से मुलाकात करेंगे। दोनों नेता व्यापार, निवेश और क्षेत्रीय सहयोग पर चर्चा करेंगे। इस यात्रा से भारत-इथियोपिया संबंधों में नई गति मिलने की उम्मीद है।
17 दिसंबर को पीएम मोदी ओमान सल्तनत के दौरे पर जाएंगे। ओमान में उनकी मुलाकात सुल्तान हैथम बिन तारिक से होगी। भारत और ओमान के द्विपक्षीय रिश्तों को इस साल 70 साल पूरे हो रहे हैं। पीएम मोदी ने 2023 के बाद ओमान की यह दूसरी यात्रा तय की है। इस दौरान दोनों देशों के बीच ऊर्जा, रक्षा और व्यापारिक सहयोग को और मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री की यह चार दिवसीय यात्रा भारत के विदेश नीति एजेंडे में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इसके माध्यम से न केवल द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे, बल्कि भारतीय व्यवसायों और निवेशकों के लिए नए अवसर भी पैदा होंगे। पीएम मोदी की इस यात्रा को क्षेत्रीय स्थिरता और सहयोग की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।



