देश - विदेश
चुनाव प्रचार थमते ही कन्याकुमारी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, भगवती अम्मन मंदिर में की पूजा, अब लगाएंगे ध्यान

नई दिल्ली। चुनाव प्रचार अभियान की समाप्ति के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय आध्यात्मिक यात्रा पर ध्यान लगाने के लिए कन्याकुमारी पहुंच गए हैं.इस दौरान पीएम मोदी ने सबसे पहले मां भगवती अम्मन मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद वे विवेकानंद रॉक मेमोरियल जाएंगे. जहां पर ध्यान मंडपम में वह एक जून तक मेडिटेशन करेंगे.
पीएम मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल में लगभग 45 घंटे तक रहेंगे और एक जून की शाम को वह दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं. एक जून की शाम को रवाना होने से पहले वह तमिल कवि तिरुवल्लुवर की 133 फीट ऊंची प्रतिमा भी देखने जाएंगे.
हालांकि, यह कोई पहला मौका नहीं है, जब पीएम मोदी चुनाव प्रचार अभियान के अंत के बाद किसी आध्यात्मिक यात्रा पर गए हों. पीएम मोदी इससे पहले भी इस तरह की विशेष आध्यात्मिक यात्राओं पर जाते रहे हैं.