देश - विदेश

प्रधानमंत्री ने देश भ्रमण पर निकले जम्मू-कश्मीर के 250 छात्रों संग की बातचीत, खूब बजी तालियां

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नई दिल्ली में जम्मू-कश्मीर के 250 छात्रों के साथ बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने की सीख दी। इस दौरान बच्चों ने खूब तालियां बजाई। यह विद्यार्थी ‘वतन को जानो’ कार्यक्रम के तहत देश भ्रमण पर निकले हैं। विद्यार्थी जयपुर, अजमेर और दिल्ली के प्रमुख स्थलों का दौरा कर चुके हैं।

इससे पहले, समाज कल्याण विभाग की आयुक्त सचिव शीतल नंदा ने जम्मू-कश्मीर के सभी जिलों से चुने गए 250 बच्चों के एक समूह को जम्मू, कश्मीर और लद्दाख मामलों के विभाग ‘वतन को जानो’ के तहत 12 दिवसीय एक्सपोजर विजिट के लिए 10 समन्वयकों और कार्यवाहकों के साथ जयपुर और नई दिल्ली के लिए रवाना किया। इस यात्रा का उद्देश्य युवाओं को देश की सांस्कृतिक और सामाजिक विविधता से परिचित कराना है।

Related Articles

Back to top button