छत्तीसगढ़महासमुंद

अवैध शराब बिक्री से परेशान महिलाएं, कलेक्टर व एसपी से की शिकायत, मिला तो सिर्फ आश्वासन

मनीष सरवैया@महासमुंद। जिले के ग्राम पंचायत डुमरपाली की महिलाएं गांव मे अवैध शराब बिक्री से परेशान है। जिसकी शिकायत महिलाएं खल्लारी थाना मे करके थक चुकी है ,पर कोई ठोस कार्यवाही आज तक नहीं हुई । अवैध शराब बिक्री से गांव के बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है । महिलाएं घर से बाहर निकलने में डरती है ।

आपको बता दे कि अवैध शराब पर रोकथाम लगाने के उद्देश्य से गांव मे भारत माता वाहिनी का गठन वर्ष 2018 मे किया गया। जिसमे गांव की महिलाएं शामिल है ,जो शाम होते ही गुलाबी रंग की साड़ी पहनकर हाथ मे डंडा लेकर लोगो को अवैध शराब के खिलाफ जागरुक करती है और अवैध शराब बेचने वालो को‌ पकड़कर पुलिस के हवाले करती है । शुरु मे कुछ दिन सब ठीक चला फिर अवैध शराब बेचने वाले इन महिलाओं पर हाबी होने लगे और पुलिस भी कुछ खास कार्यवाही करने से बचती है। जिसकी शिकायत ग्राम सरपंच व महिलाये आये दिन पुलिस से करती है ,पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है । आज ये महिलाएं एक जुट होकर कलेक्टर व एसपी से शिकायत कर रही है ।

जहां महिलाये अवैध शराब पर कार्यवाही करने की मांग कर रही है,वही एडिशनल एसपी कार्यवाही का आश्वासन दे रहे है ।


Related Articles

Back to top button