छत्तीसगढ़क्राईम

नवविवाहिता महिला की बाड़ी में मिली लाश, पति भी तीन दिनों से लापता, पुलिस जांच में जुटी

बेमेतरा। साजा विधानसभा के ग्राम पंचायत लुक में एक नवविवाहिता महिला की बाड़ी में लाश मिली है. महिला की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गई है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. बताया जा रहा रहे कि नवविवाहिता की लाश बाड़ी में एक फिट गड्ढे में गड़ी हुई मिली है. यह मामला परपोड़ी थाना क्षेत्र है.

घटना की सूचना के बाद डॉग स्क्वाड व क्राइम ब्रांच की पुलिस मौक पर पहुँची है .वही मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मृतका रेशमी उर्फ पायल का शव उत्खनन कर बरामद किया गया है वही महिला का शव पंचनामा कर रायपुर भेजा गया है। मामला हत्या से जुड़ा हुआ है। मृतिका के पति के घटना दिनांक से फरार होने के कारण पत्नी की हत्या कर फरार होने की अंदेशा जताई जा रही हैं । फिलहाल मृतिका के ससुराल वालो को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है फरार पति की पतासाजी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button