छत्तीसगढ़
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की प्रेसवार्ता,बिलासपुर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को लेकर देंगे जानकारी

रायपुर। बिलासपुर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल प्रेसवार्ता कर रहे हैं। यह प्रेसवार्ता सर्किट हाउस सिविल लाइंस में चल रही हैं। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा,
कि 29 अक्टूबर को पीएम मोदी छतीसगढ़ को बड़ी सौग़ात देंगे। पीएम मोदी छतीसगढ़ में दो मल्टी सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय को सौग़ात देंगे। 29 अक्टूबर को पीएम मोदी सुबह 11 बजे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के ज़रिए पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,केंद्रीय मंत्री तोखन साहू,मंत्री,विधायक सहित तमाम लोग मौजूद रहेंगे। इस हॉस्पिटल में 240 बिस्तरो के साथ लगभग 70 आई.सी.यू बेड रहेंगे।