केरल में राष्ट्रपति मुर्मू का हेलिकॉप्टर हेलीपैड में धंसा, सुरक्षाकर्मियों ने धक्का लगाकर निकाला

केरल। केरल के पथानमथिट्टा जिले में बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हेलिकॉप्टर के उतरने के बाद हेलीपैड का हिस्सा अचानक धंस गया। हादसा उस वक्त हुआ जब राष्ट्रपति सबरीमाला के भगवान अयप्पा मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थीं। हेलीपैड की जमीन नरम होने के कारण हेलिकॉप्टर का पिछला हिस्सा धंस गया।

घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद पुलिस, फायर ब्रिगेड और सुरक्षा कर्मियों ने मिलकर हेलिकॉप्टर को धक्का देकर सुरक्षित स्थान पर निकाला। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और सुरक्षा में कोई कमी नहीं आई।

त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड ने बताया कि राष्ट्रपति की यात्रा को लेकर पहले से सभी इंतजाम पूरे थे। सुरक्षा व्यवस्था की कई बार समीक्षा और रिहर्सल की गई थी। दर्शन के बाद राष्ट्रपति मुर्मू शाम तक तिरुवनंतपुरम लौटेंगी।

Exit mobile version