छत्तीसगढ़राजनांदगांव

अंचल के सबसे बड़े मोहारा मेले की तैयारी शुरू

नितिन खोब्रागढ़े@राजनांदगांव। हर साल की तरह इस साल भी भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मोहारा स्थित शिवनाथ नदी के किनारे मोहारा मेला का आयोजन 26,27 व 28 नवम्बर को किया जा रहा है। उसे लेकर आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने निरीक्षण कर बिजली पानी सफाई संबंधी आवश्यक सेवा मुहैया कराने तकनीकि अधिकारियों को कहा है। इसके अलावा कमिश्नर ने मेला स्तर पर साफ सफाई बराबर रखने की निर्देश दिए हैं। इसके अलावा नदी की ओर बेरिकेटिंग की जाएगी, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो।

मेला स्थल में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हो, स्थल में लगे पोल के अलावा आवश्यकता अनुसार अन्य स्थानों पर लाईटे लगाई जाएगी। पीने के पानी के लिए पाईप लाईन विस्तार कर स्टेन पोस्ट लगाने कहा गया है। मेला परिसर में दुकाने रोड के दोनों ओर लगाया जाए, उस आधार पर ले-आउट बनाया जाएगा। 3 दिन तक लगने वाली इस मेले में जल सयंत्रगृह में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने कहा गया है। कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के अंदर न जाए। पेयजल जैसे अति आवश्यक सेवा में लापरवाही नही, उसके लिए कहा गया है।

Related Articles

Back to top button