ट्रेनी IAS पूजा खेडकर ने पुणे डीएम पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, थाने में दी शिकायत, उधर LBSNAA ने रद्द की ट्रेनिंग

मुंबई। महाराष्ट्र की ट्रेनी IAS पूजा खेडकर ने अब नया दांव चला है. उसने पुणे डीएम पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. जिलाधिकारी के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. दरअसल पूजा से पूछताछ के लिए पुलिस वाशिम स्थित घर पहुंची थी..और उससे पूछताछ की..वाशिम की महिला पुलिस की टीम गई थी. इनमें एक एसीपी थीं, जो टीम को लीड कर रही थीं. सोमवार रात करीब 10.30 बजे वाशिम पुलिस पूजा खेडकर के घर पहुंची और रात 1 बजे बाहर आई. पुलिस से क्या बातचीत हुई इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है..
बता दें कि उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एडमिनिस्ट्रेशन एकेडमी ने पूजा खेडकर का महाराष्ट्र से ट्रेनिंग प्रोग्राम रद्द कर दिया. उन्हें तत्काल वापस बुलाने के लिए एकेडमी ने लेटर भी जारी किया है. वहीं एकेडमी ने महाराष्ट्र सरकार को भी इस संबंध में एक पत्र लिखकर उन्हें सूचित किया है.
LBSNAA द्वारा पूजा खेडकर को जारी आदेश में कहा गया है, “आपके जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित रखने तथा आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए आपको तुरंत वापस बुलाने का निर्णय लिया है. अतः आपको महाराष्ट्र राज्य सरकार के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम से मुक्त किया जाता है. एकेडमी का पत्र इसके साथ संलग्न है. आपको यथाशीघ्र, किन्तु किसी भी परिस्थिति में 23 जुलाई, 2024 के बाद एकेडमी में शामिल होने का निर्देश दिया जाता है.”