ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के प्रेम राजन रौतिया ने इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग में जीता स्वर्ण पदक, मुख्यमंत्री से की मुलाकात

रायपुर। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा निवासी युवा पावरलिफ्टर प्रेम राजन रौतिया ने अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है।

उन्होंने नेपाल के पोखरा में आयोजित एसबीकेएफ इंटरनेशनल गेम्स 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने अंडर-30 कैटेगरी में भाग लेते हुए कुल 735 किलोग्राम वजन उठाकर यह बड़ी उपलब्धि हासिल की।

इस गौरवशाली जीत के बाद प्रेम राजन रौतिया ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के युवा खिलाड़ी आज अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी मेहनत और प्रतिभा से प्रदेश का नाम ऊँचा कर रहे हैं। यह उपलब्धि पूरे प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।

प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को हरसंभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को हरसंभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रेम राजन रौतिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आशा जताई कि वे आने वाले समय में और भी बड़े मंचों पर देश और राज्य का परचम लहराएंगे।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष ध्रुव कुमार मिर्धा, खेमराज बाकरे और मेहर रविदास समाज के अनेक प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। सभी नेप्रेम राजन रौतिया को इस अंतरराष्ट्रीय जीत के लिए शुभकामनाएँ दीं और कहा कि यह पूरे समाज के लिए गर्व का क्षण है।

Related Articles

Back to top button