मनोरंजन
प्रेग्नेंट दीपिका को मिला रजनीकांत का आशीर्वाद, SUPERSTAR ने लगाया गले

मुंबई। 12 जुलाई को हुई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी यादगार बन गई है. अंबानी की पार्टी में देश-विदेश से आए मेहमानों ने शिरकत की. प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण भी अनंत-राधिका की खुशियों का हिस्सा बनने अंबानी की पार्टी में पहुंचीं. अनंत-राधिका की शादी में उनकी मुलाकात उनके सीनियर एक्टर और सुपरस्टार रनजीकांत से हुई.रजनीकांत के साथ अंबानी की पार्टी में उनकी वाइफ लता रजनीकांत भी मौजूद थीं.उन्होंने भी दीपिका को गालों पर Kiss किया. इसके बाद गले लगाकर प्यार लुटाया. दीपिका और रजनीकांत की छोटी सी मुलाकात इनके फैन्स का दिल छू गई है. रजनीकांत के अलावा दीपिका पार्टी में अमिताभ बच्चन से भी बातचीत करती दिखीं.