प्रेग्नेंट भाभी की देवर से शादी…पति बना बाराती…जानिए क्या है पूरा मामला

एक प्रेग्नेंट भाभी की शादी उसके देवर से कर दी गई, जब पति को पता चला कि उसकी बीवी के छोटे भाई के साथ अवैध संबंध और बच्चा उसका है तो पति ने उसे रखने से इनकार कर दिया। और मंदिर में उसकी शादी करा दी। मामला यूपी के जौनपुर का है.
जानकारी के मुताबिक, जौनपुर के बीबीपुर गांव के रहने वाले शिरोमणि गौतम के बेटे बहादुर गौतम की शादी 26 मई 2023 को सरायख्वाजा क्षेत्र की रहने वाली सीमा गौतम के साथ हुई थी. दोनों पक्षों ने धूमधाम के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी की थी. शादी के बाद सीमा अपने ससुराल रहने लगी थी. परिवार में सब कुछ ठीक चल रहा था.
‘पत्नी का संबंध उसके छोटे भाई के साथ’
मगर, कुछ दिनों बाद बहादुर गौतम ने अपने माता-पिता को जानकारी दी कि उसकी पत्नी सीमा का संबंध उसके छोटे भाई सुंदर गौतम के साथ है. माता-पिता ने बहादुर को समझाया तो मामला शांत हो गया. इसी बीच उसकी पत्नी सीमा प्रेग्नेंट हो गई. इसके बाद बहादुर ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया. बहादुर का आरोप था कि यह बच्चा उसका नहीं है, बल्कि उसके छोटे भाई सुंदर गौतम का है.
पूर्व पति ने नए जोड़े को दिया आशीर्वाद
धीरे-धीरे यह बात गांव वालों को पता चली. इसके बाद रिश्तेदार की मर्जी से सीमा और सुंदर गौतम ने कोर्ट मैरिज कर ली. कोर्ट मैरिज करने के बाद दोनों ने जोगी वीर मंदिर जाकर सात फेरे लिए. मंदिर में सीमा और सुंदर की शादी में बहादुर गौतम भी बाराती बनकर पहुंचा. इस दौरान मौके पर मौजूद लोग और बहादुर ने नए जोड़े को आशीर्वाद दिया. वहीं, इस शादी की चर्चा पूरे क्षेत्र में है.