ए फेस्टिवल एंड नेशनल लेवल कंपटीशन ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स में प्रीति ने हासिल किया प्रथम स्थान, शहर को किया गौरवान्वित

बिलासपुर। जिले में आयोजित ए फेस्टिवल एंड नेशनल लेवल कंपटीशन ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (1 से 4 सितंबर 2022) साईं नृत्य निलायम (ए प्रीमियर इंस्टिट्यूट ऑफ इंडियन क्लासिकल डांस इन सेंट्रल इंडिया) बिलासपुर की प्रतियोगिता में प्रीति चंद्रा (गोल्ड मेडलिस्ट) ने एक बार फिर इस प्रतियोगिता में प्रथम आकर कोरबा शहर को गौरवान्वित किया है। कुमारी प्रीति चंद्रा लगातार अनेकों राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर पुरस्कृत होते आ रही हैं रही है तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के लिए भी चयनित हो चुकी हैं ।इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से कथक नृत्य में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुकी है राज्यपाल अनुसुइया उइके तथा विश्व प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन जी से सम्मानित हैं।वर्तमान में ये प्रसिद्ध तबला वादक एवं नृत्य गुरु तालमणि मोरध्वज वैष्णव जी के सानिध्य में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी कला को परिष्कृत कर रही हैं । इस उपलब्धि से इन्होंने पिता मदनलाल चंद्रा व माता ममता चंद्रा के अलावा पूरा चंद्रा समाज कोरबा छत्तीसगढ़ प्रदेश को गौरवान्वित किया है।

Exit mobile version