ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

प्री-डीएलएड रिजल्ट जारी: 6,720 सीटों के लिए 2 लाख से ज्यादा उम्मीदवार, एक सीट पर 35 दावेदार

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने प्री-डीएलएड परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। 22 मई को आयोजित इस परीक्षा में 2 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था, जबकि डीएलएड की कुल सीटें केवल 6,720 हैं। इसका मतलब है कि औसतन हर सीट के लिए 35 से अधिक उम्मीदवार मुकाबले में हैं।

व्यापम ने डीएलएड के साथ बीएड परीक्षा की संयुक्त मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी है। कुल 2,61,084 उम्मीदवारों की यह लिस्ट अब व्यापम की वेबसाइट पर उपलब्ध है। हालांकि, अब तक SCERT ने काउंसलिंग की तारीखें घोषित नहीं की हैं। संभावना है कि काउंसलिंग में अब भी एक माह का समय लग सकता है।

पिछले वर्ष बीएड की 14,400 और डीएलएड की 6,720 सीटों पर प्रवेश हुए थे। मगर इस बार सीटों की संख्या घट सकती है, क्योंकि NCTE ने प्रदेश के चार बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी है। इनमें श्रीकृष्ण कॉलेज (जांजगीर), कांति दर्शन और श्रीराम महाविद्यालय (राजनांदगांव), तथा श्री शिरडी साईं शिक्षण संस्थान (अंबिकापुर) शामिल हैं। इन कॉलेजों ने NCTE को वार्षिक रिपोर्ट नहीं भेजी थी।

मान्यता रद्द होने के कारण बीएड, डीएलएड और बीएससी बीएड की कुल 250 सीटें कम हो गई हैं। इस बार SCERT ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि कितने कॉलेजों में कितनी सीटें उपलब्ध होंगी। दिलचस्प बात यह है कि डीएलएड में बीएड से अधिक आवेदन आए हैं, जिससे इस कोर्स में प्रवेश के लिए मुकाबला और अधिक कठिन हो गया है।

Related Articles

Back to top button