देश - विदेश

प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़, 10 से ज्यादा मौतों की आशंका, अमृत स्नान रद्द


प्रयागराज। महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या से पहले प्रयागराज के संगम क्षेत्र भगदड़ मच गई. हादसे में 10 से ज्यादा मौतों की आशंका जताई जा रही है. घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है. विशेष सतर्कता बरतते हुए अखाड़ा परिषद ने अमृत स्नान रद्द करने का फैसला लिया है.

लोगों को संगम क्षेत्र से बाहर निकालने के लिए बैरिकैडिंग हटा दी गई है. हालांकि, अब भी संगम तट पर लोगों का तांता लगा हुआ है. भगदड़ के बाद भी लोग किसी तरह से संगम तट की तरफ जाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. साधु-संत लोगों से संगम तट न जाने की अपील कर रहे हैं.

बता दें कि 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक करीब 15 करोड़ लोग गंगा में डुबकी लगा चुके हैं. आज यानी बुधवार को मौनी अमावस्या पर ही 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.

आर्मी को दी जाए कुंभ की सुरक्षा: महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी

पंचायती अखाड़े श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी ने प्रशासन को दोष देते हुए कहा,’प्रशासन निकम्मा है. हम लोग पहले से कह रहे थे कि कुंभ की सुरक्षा आर्मी के हवाले की जाए. किसी ने हमारी नहीं सुनी. प्रशासनिक व्यव्स्था से कुंभ कलंकित हो गया.’

Related Articles

Back to top button