देश - विदेश

प्रयागराज में माघ पूर्णिमा स्नान के लिए ये है तैयारी, महाकुंभ मेला क्षेत्र ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित

प्रयागराज। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ये नकारात्मकता फैलाने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने जीवन भर सरकार का VVIP ट्रीटमेंट लिया है. ये भारत और सनातन धर्म के विरोध में अपने आपको सदैव खड़ा करते हैं, दुष्प्रचार करते हैं. वहीं, प्रयागराज महाकुंभ में माघ पूर्णिमा स्नान के लिए योगी सरकार ने यातायात योजना में सुधार के सख्त निर्देश भी दिए हैं.

आधिकारिक बयान के मुताबिक, 11 फरवरी से कुंभ मेला क्षेत्र में ‘नो व्हीकल जोन’ लागू, बाहरी वाहनों के लिए पार्किंग निर्धारित की गई. 11 फरवरी को शाम 5:00 बजे से प्रयागराज शहर में ‘नो व्हीकल जोन’ लागू होगा. 11 फरवरी को शाम 5 बजे से 12 फरवरी तक प्रयागराज में यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे. कल्पवासियों के वाहनों पर भी यातायात प्रतिबंध रहेगा. अधिकारियों ने माघ पूर्णिमा स्नान को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए जनता से सहयोग की अपील की है.

बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में माघ पूर्णिमा स्नान के मद्देनजर योगी सरकार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और आवागमन को सुचारू बनाने के लिए विशेष यातायात योजना शुरू की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘सुरक्षित महाकुंभ’ के विजन के अनुरूप, 11 फरवरी, 2025 को प्रातः 4:00 बजे से पूरे मेला क्षेत्र को ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित कर दिया गया है, जिसमें केवल आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं के लिए ही प्रवेश प्रतिबंधित है

Related Articles

Back to top button