देश - विदेश
प्रयागराज : गंगा किनारे स्थित रसूलाबाद घाट का नाम बदला, CM योगी ने दिया था आदेश

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में गंगा किनारे स्थित रसूलाबाद घाट का नाम बदल दिया गया है। रसूलाबाद घाट का नाम अब बदलकर चंद्रशेखर आजाद घाट होगा। सीएम योगी के निर्देश पर प्रयागराज नगर निगम ने ये फैसला लिया है।
हफ्तेभर में लग जाएगा नया शिलापट्ट
इस बारे में हफ्ते भर में औपचारिक आदेश जारी कर वहां नया शिलापट्ट लगा दिया जाएगा। रसूलाबाद घाट गंगा नदी के तट पर स्थित है। इस घाट पर रोजाना कई शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है। इसी घाट पर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का भी दाह संस्कार किया गया था।
प्रयागराज नगर निगम ने इसकी कवायद 1991 में ही शुरू कर दी थी। 1991 में नगर निगम सदन ने प्रस्ताव पारित कर दिया था। हालांकि 33 साल पहले प्रस्ताव पारित होने के बावजूद अभी तक इस पर औपचारिक तौर पर आदेश जारी नहीं हो सका था।