राजनीति

Prashant Kishor ने कहा बिहार में 15 वर्षों में नहीं हुआ काम, CM ने दिया जवाब

पटना। प्रशांत किशोर ने कहा था कि बिहार में पिछले 15 वर्षों में कोई काम नहीं हुआ. इस बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सीएम कौन क्‍या बोलता है, इसका कोई महत्‍व नहीं है. मुख्‍यमंत्री ने कहा कि महत्‍व सत्‍य का है कि बिहार में कितना काम हुआ है.

मैं इन सब बातों का जवाब नहीं देता. आपलोग ही जवाब दे दीजिए कि क्‍या काम हुआ है.’

क्या बोला था प्रशांत किशोर ने

प्रशांत किशोर राजनीति में आने का संकेत देकर बिहार की राजनीति को गरमा दिया है. राजनीतिक दल का गठन करने से पहले प्रदेश में जन सुराज अभियान चलाने का ऐलान किया है. साथ ही उन्‍होंने विकास और प्रदेश में काम होने के मुद्दे पर नीतीश सरकार को भी आड़े हाथ लिया. 

लालू समर्थक सामाजिक न्‍याय की बात करते हैं और नीतीश समर्थक न्‍याय के साथ विकास का दावा करते हैं. उन्‍होंने आगे कहा था कि हकीकत यह है कि पिछले 30 वर्षों में बिहार पिछड़ा राज्‍य ही बना रहा.

Related Articles

Back to top button