देश - विदेश

Prashant Kishor के संगठन I-PAC के ठिकानों पर पुलिस का रेड, पोरवोरिम शहर से एक कर्मचारी गिरफ्तार, आरोपी के पास से गांजा बरामद

पणजी। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के संगठन I-PAC के ठिकानों पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है. पुलिस ने प्रशांत किशोर की कंपनी I-PAC के एक कर्मचारी को पोरवोरिम शहर से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से गांजा बरामद किया गया है.

गोवा पुलिस ने शुक्रवार को पोरवोरिम के कई बंगलों में छापामार कार्रवाई की. यहां 8 बंगले I-PAC ने किराए पर ले रखे हैं. इस रेड के दौरान ही I-PAC के कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार कर्मचारी की उम्र 28 साल है. पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होने हैं. पिछले करीब ढाई साल से TMC के लिए रणनीति तैयार कर रहे प्रशांत किशोर गोवा में पार्टी का काम संभाल रहे हैं.

Related Articles

Back to top button