बिलासपुर में पोल्ट्री फार्म संचालक की निर्मम हत्या: तालाब में मिला शव

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कोटा थाना क्षेत्र के घोरामार गांव के पोल्ट्री फार्म संचालक धीरज साहू (25) की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। धीरज 30 नवंबर की रात खाना खाने के बाद फार्म के लिए निकला था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की।
रविवार को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस तालाब पहुंची, जहां धीरज का शव मिला। जांच में पता चला कि युवक के सीने और पीठ में पत्थर बंधे हुए थे, जिससे वह डूब गया था। शव पर धारदार हथियार से वार के निशान और टूटे पसलियों के सबूत मिले। इस तरह की बेरहमी से हत्या की वजह से पुलिस ने प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका जताई है।
थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग ने बताया कि युवक के मोबाइल और अंतिम लोकेशन की जांच के आधार पर पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से शव तालाब से बाहर निकाला गया। मृतक के साथ रहने वालों और परिचितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस का मानना है कि हत्या में युवक के परिचित लोग शामिल हो सकते हैं। युवक को पहले पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल किया गया और फिर धारदार हथियार से वार किए गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव पर पंचनामा बनाया और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। स्थानीय ग्रामीण और परिजन हादसे से स्तब्ध हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हत्या के मुख्य आरोपी पकड़ लिए जाएंगे और मामले में न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।





