उर्स फेस्टिवल में हमास और हिजबुल्लाह लीडर्स के पोस्टर, भाजपा ने लगाया देश-विरोधी साजिश का आरोप

पलक्कड़। केरल के पलक्कड़ जिले में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हमास और हिजबुल्लाह के टॉप लीडर्स के पोस्टर लहराने का मामला सामने आया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा ने इसे देश विरोधी साजिश बताया है।

16 फरवरी को पलक्कड़ के मुस्लिम पीर त्रिथला मजार पर उर्स का आयोजन हुआ था, जिसमें हजारों लोग शामिल थे। इसी दौरान हाथियों पर हमास के लीडर्स इस्माइल हानिया, याह्या सिनवार और हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह के पोस्टर देखे गए।

भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि

यह घटनाएं वोट बैंक की राजनीति के तहत माकपा सरकार के समर्थन से हो रही हैं और यहां देश विरोधी गतिविधियां चल रही हैं। भाजपा ने आरोप लगाया कि केरल में आतंकी संगठनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

भाजपा नेता ने कार्यक्रम का वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि एक साल पहले जब भाजपा ने हमास के एक नेता की रैली के खिलाफ चेतावनी दी थी, तो LDF सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। अब पलक्कड़ में आतंकियों का महिमामंडन किया जा रहा है। आयोजकों ने सफाई देते हुए कहा कि यह पोस्टर आयोजन में शामिल कुछ ग्रुप्स ने डाले थे।

तीनों लीडर्स की मौत हो चुकी है

हमास के इस्माइल हानिया, याह्या सिनवार और हिजबुल्लाह के हसन नसरल्लाह की मौत हो चुकी है। हानिया की 31 जुलाई को ईरान में हत्या कर दी गई थी। याह्या सिनवार को 2024 में इजराइली ड्रोन हमले में मार डाला गया था। हसन नसरल्लाह की भी 27 सितंबर को इजराइल के हवाई हमले में मौत हो गई थी।

Exit mobile version