बिहार में पोस्टर वॉर तेज: आरजेडी ने तेजस्वी को ‘जननायक’ बताया, जदयू ने नीतीश को ‘जनसेवक’ कहा

पटना। बिहार में चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है। पटना में आरजेडी और जदयू के बीच पोस्टर वॉर छिड़ गया है।
आरजेडी ने अपने पोस्टरों में तेजस्वी यादव को ‘जननायक’ बताया है, जबकि जदयू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘जनसेवक’ के रूप में पेश किया है। तेजस्वी को ‘जननायक’ बताने पर एनडीए ने आपत्ति जताई है और इसे जनता की भावनाओं से खिलवाड़ बताया है।
इधर, आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राहुल गांधी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिहार के अलग-अलग इलाकों में जनसभाएं करेंगे। अमित शाह दरभंगा, समस्तीपुर और बेगूसराय में एनडीए प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। वहीं, राहुल गांधी मुजफ्फरपुर और दरभंगा में तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा करेंगे।
राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी बुधवार को दरभंगा, सारण, सीवान, पटना, भोजपुर और बक्सर में एनडीए की रैलियां करेंगे।
इस बीच, एडीआर-बिहार इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पहले चरण के 1,314 उम्मीदवारों में से 27% पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि तेजस्वी को ‘जननायक’ बनने में अभी समय लगेगा, वे लालू प्रसाद यादव की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।
वहीं, इससे पहले पप्पू यादव द्वारा राहुल गांधी को ‘जननायक’ कहे जाने पर विवाद खड़ा हुआ था। प्रधानमंत्री मोदी ने भी तब कहा था कि कुछ लोग जनता द्वारा कर्पूरी ठाकुर को दी गई उपाधि को अपनाने की कोशिश कर रहे हैं।





