छत्तीसगढ़धमतरी

महापुरुषों की तस्वीर की जगह लग रहे पोस्टर बैनर, अब कलेक्टर ने कही कार्यवाही की बात

संदेश गुप्ता@धमतरी। शहर के प्रमुख चौराहे पर 2009 में नगर घड़ी लगाई गई, साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा भी लगाई गई, उद्देश्य था लोगो को समय पर समय पता चले। शहर की खूबसूरती बढ़े… और लोगों की स्मृति में महापुरुषों का ध्यान भी रहे… लेकिन इस इमारत का विज्ञापन बाजी के लिए लगातार दुरूपयोग किया जा रहा है। कभी राजनीतिक, कभी सामाजिक कभी धार्मिक कभी व्यापारिक विज्ञापन के पोस्टर बैनर या होर्डिंग यहाँ बांध दिए जाते हैं.

स्थानीय व्यापारियों ने भी निगम और जिला प्रशासन में इसकी शिकायत कर रखी है. व्यापारियों ने बताया कि जिस नेता ने विज्ञापन रुकवाने के लिए प्रशासन के साथ बैठक करवाई थी… उसी का विज्ञापन नहर घड़ी पर लगा हुआ है.. अब धमतरी कलेक्टर ने इस पर कार्रवाई की बात कही है।

Related Articles

Back to top button