इंस्टाग्राम में लड़की को गाली देते हुए पोस्ट डाला, लिखा – बोला था न तू मरेगी, फिर रेता लड़की का गला

कोरबा। रविवार शाम एकतरफा प्यार में युवक ने लड़की का गला रेत दिया। आरोपी युवक ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब लड़की मड़ई मेला देखने जा रही थी। इससे पहले उसने इंस्टाग्राम में लड़की को गाली देते हुए पोस्ट भी डाली। पोस्ट में लिखा कि बोला था ना तू मरेगी…। आरोपी ने मौका मिलते ही लड़की पर चाकू से हमला कर दिया,  जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक धनपुरी गांव के रहने वाले चंद्रेश कंवर (23) डेढ़ साल पहले यहां रहने वाली ऊमा कुमारी(19) को देखा था। इसके बाद से उससे एकतरफा प्रेम करने लगा था। बताया गया कि चंद्रेश ने युवती से अपने दिल की बात भी कही थी। मगर युवती राजी नहीं हुई। उसने लड़के को साफ इनकार कर दिया था कि वह उससे प्रेम नहीं करती है। इसके बावजूद युवक उससे बात करने की कोशिश करता रहता था।

उस पूरी घटना के बाद भी वह नहीं माना। दूर-दूर से खड़े होकर देखा करता था। पता नहीं कहां से उसे नंबर मिल गया तो वह फोन भी करता था। इस बीच रविवार शाम को लड़की जब मड़ई मेला देखने जा रही थी। उसी दौरान चंद्रेश कंवर मौके पर पहुंचा और उसने लड़की की सहेलियों को कहा कि तुम लोग यहां से चले जाओ। फिर चाकू निकालकर लड़की का गला रेत दिया।

Exit mobile version