Chhattisgarh

पोस्ट ऑफिस में निकली बंपर भर्ती, 3 मार्च तक करें आवेदन

रायपुर। डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवकों के लिए अखिल भारतीय स्तर पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। कुल 21,413 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इस भर्ती में छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल के विभिन्न संभागों में 637 रिक्त पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल के रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर, बस्तर, दुर्ग, सरगुजा, राजनांदगांव और आरपी के अंतर्गत यह रिक्त पद हैं। इच्छुक उम्मीदवार डाक विभाग की वेबसाइट के माध्यम से 3 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस तरह करें आवेदन

आवेदन के लिए विस्तृत जानकारी जैसे रिक्त पद, स्थान, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, शुल्क, और अन्य नियम डाक विभाग की वेबसाइट www.indianpostgdsonline.gov.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवारों को आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है।

Related Articles

Back to top button