
आनंद मिश्रा@बलरामपुर। बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर चोरी के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 3 आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक कमलेश कुमार कुशवाहा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर 26 अक्टूबर सुबह अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। जिसमे 3 ट्रांसफार्मर बिना कॉपर वाला और 2 ट्रांसफार्मर कॉपर वाला था। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना रघुनाथनगर में अपराध कायम कर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक झा के मार्गदर्शन में निरीक्षक बाजीलाल सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम के सदस्यों द्वारा क्षेत्र में लगातार पतासाजी की गयी तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घण्टे के भीतर मामले के आरोपी .दयाशंकर पिता बासदेव कुशवाहा हरिगवां मंगरहरपारा थाना रघुनाथनगर, मोहम्मद मुख्तार पिता रमजान और मोहम्मद इस्लाम पिता मुस्तकिम खान दुद्धी रामनगर उत्तर प्रदेश से पकड़कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल, छोटा हाथी व ट्रांसफार्मर का कॉपर वायर 83,280 किग्रा और 9 हजार रूपए नगद को बरामद किया गया है एवं तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।