देश - विदेश
Corona पसार रहा अपने पैर! पॉजिटिविटी रेट 5% के पार
नई दिल्ली. दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 461 नए कोरोना केस सामने आए हैं, जो कि 20 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा हैं.
पिछले 24 घंटों में 269 मरीज ठीक हुए और 8,646 लोगों के टेस्ट किए गए. दिल्ली में कोरोना के कुल 1,262 एक्टिव मामले हैं. राजधानी में रविवार को 1,262 सक्रिय कोरोना मरीज हैं, जो 5 मार्च के बाद सबसे ज्यादा हैं. बता दें कि 5 मार्च को दिल्ली में 1,350 सक्रिय मरीज थे.
पॉजिटिविटी रेट 5% (5.33%) के पार पहुंच गया है. 5 मार्च के बाद अब तक सबसे ज्यादा एक्टिव केस देखे गए. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला तेजी से जारी है.