देश - विदेश
Positive Story: 2 साल में 32 फीट का कुआं खोद डाला! अब न सिर्फ गांव को पानी मिलेगा, सिंचाई के काम में भी मिलेगी मदद

डांग. जिले में एक किसान ने अपने गांव वालों के लिए कुआं खोदा. डांग जिले में भारी वर्षा होती है, लेकिन इसके बावजूद पहाड़ी और चट्टानी इलाका होने के कारण गर्मी के चार महीनों के दौरान पीने के पानी की गंभीर समस्या होती है।
60 वर्षीय किसान गंगाभाई पवार ने गांव के सरपंच से मदद लेने की कोशिश की, लेकिन जब उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो उन्होंने खुद पानी के लिए कुआं खोदना शुरू कर दिया.
करीब 2 साल बाद उन्होंने अपने गांव के लिए 32 फीट का कुआं खोद डाला।
ग्राम सरपंच गीताबेन गावित ने किसान की मेहनत की सराहना की और बधाई दी। गांव के अर्जुन बगुल ने कहा कि इस कुएं से न सिर्फ गांव की प्यास बुझेगी बल्कि सिंचाई के काम में भी मदद मिलेगी.