छत्तीसगढ़रायपुर

‘आइटम गर्ल’ बयान पर सियासत….मंत्री कवासी लखमा ने कहा-अजय चंद्राकर सार्वजनिक रूप से मांगे माफी

रायपुर.आबकारी मंत्री कवासी लखमा अपने निवास कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस ले रहे हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर के द्वारा विवादित बयान दिया गया था. उन्होंने अपने बयान में कवासी लखमा को मंत्रिमंडल का आइटम गर्ल कहा था. इस बयान को लेकर के धरना प्रदर्शन व पुतला दहन करेंगे.बड़ी संख्या में आदिवासी समाज शामिल होंगे.

इस बीच कवासी लखमा ने बयान देते हुए कहा कि अजय चंद्राकर मुझसे और आदिवासी समाज से माफी मांगे. अजय चंद्राकर बस्तर जाएंगे तो आदिवासी समाज बस्तर इलाके में घुसने नहीं देंगे. इतने बड़े मंत्री को इस तरीके का बयान शोभा नहीं देता अजय चंद्राकर माफी मांगे. अगर अजय चंद्राकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हैं तो मैं माफी दे दूंगा. अगर नहीं मांगेंगे तो बड़ा आंदोलन करेंगे. कानून का सहारा भी लेंगे. अजय चंद्राकर के इस बयान को लेकर के समाज मंच से लेकर के सदन तक की लड़ाई लड़ेंगे.

जानिए अजय चंद्राकर ने क्या कहा था

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने 6 जुलाई को धमतरी के कुरूद में खाद संकट के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कवासी लखमा ने कहा था कि चंद्राकर दिल्ली में यह प्रदर्शन करते तो किसानों का भला होता। शनिवार को लखमा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय चंद्राकर ने कह दिया कि वे उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेते। वे कांग्रेस मंत्रिमंडल के “आइटम गर्ल’ हैं।




Related Articles

Back to top button