किसान की मौत पर सियासत, बीजेपी ने 1 करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग, सीएम ने 4 लाख की सहायता राशि देने का किया ऐलान

रायपुर।नवा रायपुर में पिछले 60 दिनों से धरना दे रहे एक किसान की शुक्रवार को मौत हो गई थी। सियाराम पटेल नाम का यह किसान, किसानों के पैदल मार्च में शामिल हुआ था।
अब किसान की मौत पर सियासत शुरू हो चुकी है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा, इस मामले में कांग्रेसियों पर FIR दर्ज की जानी चाहिए। छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी किसानों की इस दुर्दशा की जिम्मेदार है। वही भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के नेता गौरीशंकर श्रीवास ने इस पूरे मामले में कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों को कांग्रेस की सरकार भूल चुकी है। उन्होंने बीजेपी किसान मोर्चा की ओर से मृतक किसान के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा देने की मांग की है।
सीएम ने 4 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा
किसान सियाराम पटेल की मौत की खबर आते ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जाहिर करते हुए पीड़ित परिजनों को 4 लाख की सहायता राशि देने का ऐलान कर दिया है।