ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

गायों की मौत पर सियासत: PCC चीफ के बयान पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का पलटवार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर गायों की मौत का मुद्दा गरमा गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) अध्यक्ष दीपक बैज ने आंकड़े पेश कर भाजपा पर आरोप लगाया कि वे केवल गौ माता का नाम राजनीतिक लाभ के लिए लेते हैं।

इस बयान पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने तीखा पलटवार किया और कहा कि कांग्रेस ने ही गायों के नाम पर लूट मचाई है। अग्रवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने गौठान योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान साय सरकार गायों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए स्पष्ट नीति बना रही है, जिसके आधार पर राज्य में बेहतर व्यवस्था लागू होगी।

सिर्फ गायों का ही नहीं, नक्सलवाद के मुद्दे पर भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया गया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में कहा था कि कांग्रेस सरकार ने उनके कार्यकाल के दौरान नक्सल उन्मूलन अभियानों में सहयोग नहीं किया। इसी कड़ी में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने कभी नक्सलवाद खत्म करने की ईमानदार कोशिश नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने मन से नक्सलवाद समाप्त करने की इच्छा नहीं दिखाई, बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से नक्सलियों को संरक्षण देती रही।

अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में न केवल नक्सलवाद के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है, बल्कि गौ संरक्षण को लेकर भी ठोस नीतियां बना रही है। उनका कहना है कि कांग्रेस इस विषय पर केवल राजनीति कर रही है, जबकि सच्चाई यह है कि भ्रष्टाचार और नीतिगत विफलताओं से गायों की दुर्दशा कांग्रेस शासन में हुई।

Related Articles

Back to top button