
रायपुर। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल पर आदिवासी लड़की से रेप करने का आरोप लगा हैं। जिसके बाद छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हो गई है । इस मामले पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा है कि व्यक्तिगत किसी बात को लेकर पूरी पार्टी को लपेटा नही जा सकता। उस बात की जांच अभी भी जारी हैं। निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है। पुलिस और कानून अपना काम करेगी । तो वही पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा डॉ रमन सिंह अपने बयान को देख ले उन्होंने कहा था कि बेटा गलती करें तो बाप को फांसी में लटका देना चाहिए। आज रमन सिंह अपने बयान से क्यों पलट रहे हैं। वही उन्होंने आगे कहा “पर उपदेश कुशल बहुतेरे” आदिवासी महिला के साथ अनाचार हो और डॉक्टर रमन सिंह इस तरह के बयान दे रहे हैं । दूसरों के लिए कानून अलग और उसके लिए कानून अलग है एक भी भाजपा नेता ने निंदा नहीं की ।