राजनीति
इलेक्टोरल बॉन्ड पर सियासत, SBI शाखाओं के सामने कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
रायपुर। चुनावी बांड के खिलाफ कांग्रेस आज जयस्तंभ चौक स्थित SBI दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन कर रही है। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय भी मौजूद थे। लोकसभा चुनाव से पहले इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी छुपाने को लेकर कई दिनों से कांग्रेस ने बवाल मचाया हुआ है। बता दें इस मामले के लिए SBI ने 6 मार्च की जगह 30 जून तक का वक्त मांगा है। बता दें कि एसबीआई से इलेक्टोरल बॉन्ड के दानकर्ताओं का नाम उजागर करने की मांग कांग्रेस कर रही है।