छत्तीसगढ़धमतरी

भाजपा के प्रदर्शन के बाद गरमाई सियासत, महापौर,जिला पंचायत उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक समेत करीब 100 कांग्रेसियों ने कोतवाली थाने का किया घेराव

संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले में एक दिन पहले मंगलवार को हुए भाजपा के प्रदर्शन के बाद सियासत गरमा चुकी है। अब कांग्रेस ने उस प्रदर्शन के खिलाफ प्रदर्शन किया है। बुधवार को धमतरी महापौर,जिला पंचायत उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक समेत करीब 100 कांग्रेसियों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया और जमकर हंगामा मचाया। पुलिस प्रशासन और भाजपा के ख़िलाफ़ नारेबाजी की।

दरअसल भिलाई सुपेला में, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर पर हर पथराव के खिलाफ मंगलवार को धमतरी में प्रदर्शन हुए। जिसमे भाजयुमो और बजरंगदल ने राज्य सरकार के खिलाफ पुतला जलाया और पोस्टर फाड़े.. इस दौरान हादसा होते होते रह गया था। पुलिस, नेता और पत्रकार आग में झुलसने से बाल बाल बचे थे।

अब कांग्रेस ने इस मुद्दे पर… पुतला दहन और पोस्टर फाड़ने वाले भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी की मांग कर रही है। इधर पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

Related Articles

Back to top button