Uncategorized

झीरम नक्सल हमले पर गरमाई सियासत, बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कहा-5 साल कांग्रेस की सरकार रही फिर क्यों नहीं मिला न्याय

रायपुर। बस्तर में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा के पहले झीरम नक्सल हमले पर सियासत गरमा गई है। इसे लेकर बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन का बड़ा बयान सामने आया है।
कांग्रेस पार्टी आखिर झीरम के दोषी पर मेहरबान क्यों है? चरणदास महंत ने हमले के बाद क्या कहा, क्या किया सब जानते हैं,राहुल गांधी जवाब दें 5 साल उनकी सरकार रही। लेकिन झीरम मामले में न्याय क्यों नहीं मिला?

मोदी के दौरे पर भाजपा प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तत्परता के साथ कार्यकर्ता के रूप में चुनाव की कमान संभाले हैं। छत्तीसगढ़ की जनता और भाजपा के कार्यकर्ता काफी ज्यादा उत्साहित है. पिछले चुनाव की सभा में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे,इस बार भी बस्तर में वैसा ही साथ देखने को मिल रहा है,मोदी की गारंटी में बस्तर के लिए जो घोषणाएं की थी वह पूरी हो रही है, भारतीय जनता पार्टी को प्रधानमंत्री के आगमन से बहुत लाभ होगा और जनता भी उत्साहित होगी,

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पर निशाना साधते हुए नबीन ने कहा कि दीपक बैज को सवाल करना है तो वे बीजेपी मंडल अध्यक्ष से सवाल करें जिन्होंने उन्हें हराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके नेता राहुल गांधी सवाल नहीं करते, फिर वो क्या करेंगे,वे बताएं कवासी लखमा को जीताना चाहते हैं कि नहीं। राहुल गांधी के 13 अप्रैल को होने वाले दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि महादेव सट्टा ऐप पर उन्हें जवाब देना चाहिए, ठगने का जो काम किया प्रदेश को उस पर जवाब दें।

Related Articles

Back to top button