ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

ड्रग तस्करी पर सियासी घमासान, कांग्रेस-भाजपा में जुबानी जंग

रायपुर। रायपुर में ड्रग तस्करी को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गए हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद पाकिस्तान से ड्रग्स आ रहा है। यह भाजपा सरकार की विफलता है। वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर प्रदेश को नशे का गढ़ बनाने का आरोप लगाया।

दिल्ली प्रवास से लौटे बैज ने कहा कि भाजपा जहां विफल होती है, वहां केंद्र और प्रदेश में कांग्रेस सरकार को दोष देती है। गृहमंत्री घुसपैठियों को बॉर्डर से भगाने की बात करते हैं, लेकिन प्रदेश में पाकिस्तान से ड्रग्स आ रहा है। बयानबाजी और आरोपों से भाजपा अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती। जनता सब देख रही है और भाजपा पूरी तरह नाकाम साबित हो चुकी है।

वहीं, डिप्टी सीएम साव ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान छत्तीसगढ़ में नशे का कारोबार फल-फूल रहा था। हमारी सरकार बनने के बाद नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। अवैध कारोबारियों को किसी भी हाल में पनपने नहीं दिया जाएगा।

ड्रग तस्करी के इस मुद्दे पर दोनों दल सोशल मीडिया से लेकर मीडिया मंचों तक बयानबाजी कर रहे हैं। जहां कांग्रेस भाजपा को नाकाम बता रही है, वहीं भाजपा कांग्रेस के पिछले कार्यकाल को प्रदेश में नशे के प्रसार के लिए जिम्मेदार ठहरा रही है। इस सियासी टकराव में आरोप और पलटवार का सिलसिला तेज हो गया है।

Related Articles

Back to top button