ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

बिहार चुनाव में सियासी खींचतान: VIP ने मांगी 24 सीटें, तेजस्वी 15 पर अड़े; लोजपा नेता टिकट न मिलने पर रोए, योगी की आज दो रैलियां

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में जैसे-जैसे नामांकन की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है। पहले चरण के लिए 17 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख है, लेकिन महागठबंधन में अब तक सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई है। सूत्रों के मुताबिक, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी 24 सीटों की मांग पर अड़े हैं, जबकि राजद नेता तेजस्वी यादव सिर्फ 15 सीटें देने को तैयार हैं। महागठबंधन नेताओं ने इसे अंतिम प्रस्ताव बताते हुए कहा कि सहनी को इससे बेहतर ऑफर नहीं मिल सकता।

वहीं, राजद ने छपरा सीट पर भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा यादव को टिकट देकर बड़ा दांव खेला है। चंदा का मुकाबला भाजपा की उम्मीदवार और जिला परिषद अध्यक्ष छोटी कुमारी से होगा। इस बीच, NDA में भी टिकट वितरण को लेकर असंतोष खुलकर सामने आने लगा है। लोजपा (आर) नेता अभय सिंह टिकट न मिलने पर फेसबुक लाइव में फूट-फूटकर रो पड़े। वे समस्तीपुर के मोरवा विधानसभा सीट से दावेदार थे, लेकिन NDA ने यहां जदयू के विद्यासागर निषाद को प्रत्याशी बनाया है।

चुनावी माहौल को देखते हुए भाजपा ने भी प्रचार अभियान तेज कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन के बिहार दौरे पर रहेंगे और कई उम्मीदवारों के नामांकन में शामिल हो सकते हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दानापुर और सहरसा में जनसभाएं करेंगे, जिससे NDA का प्रचार अभियान और जोर पकड़ेगा।

Related Articles

Back to top button