देश - विदेश

Rajasthan में बढ़ा सियासी पारा, गहलोत के मंत्रियों ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, इस्तीफे की पेशकश

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में जरूर सर्दी के दिन शुरू हो चुके हैं, लेकिन सियासी पारा धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. गहलोत सरकार के तीन मंत्रियों ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर इस्तीफे की पेशकश की है. साथ ही कांग्रेस संगठन के साथ काम करने की इच्छा जताई है. पत्र लिखने वालों में राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन ने बताया कि रघु शर्मा, हरीश चौधरी और गोविंद सिंह डोटासरा शामिल हैं. (Rajasthan) जिन्होंने पत्र लिखकर कांग्रेस संगठन में काम करना चाहते हैं.

Congress: किसानों की ऐतहासिक जीत, 20 नवम्बर को प्रदेश भर में मनायेगी किसान विजय दिवस, शाम को केंडल मार्च निकालकर किसानों को देगी श्रद्धांजलि

बता दें कि (Rajasthan) दिवाली से पहले राजस्थान में कांग्रेस पार्टी फेरबदल की तैयारी में थी लेकिन बाद में तय किया गया कि इसमें पूरी तरह बदलाव किया जाएगा. तीन मंत्रियों के इस्तीफे को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.

फेरबदल की चर्चा के बीच आज ही  राजस्थान के प्रभारी महासचिव अजय माकन जयपुर पहुंचे हैं. जानकारों के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान राजस्थान सरकार में बड़ा बदलाव करने के मूड में है.

Absconding: हैरान कर देने वाला मामला, भतीजे को नई नवेली चाची से हुआ प्रेम, फिर मौका पाकर हुए फरार, दादी ने पोते के खिलाफ थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

बीते कई दिनों से राजस्थान कांग्रेस में सचिन पायलट गुट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुट में खींचतान की खबरें सामने आती रही हैं.

Related Articles

Back to top button