ChhattisgarhStateNews
		
	
	
छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक, सभी अधिकारी अलर्ट पर; डीजीपी ने जारी किया आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। पुलिस महानिदेशक (DGP) अरुण देव गौतम ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए सभी को अलर्ट रहने को कहा है।
आदेश के मुताबिक, बिना किसी जरूरी कारण के अब कोई भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी छुट्टी नहीं ले सकेगा और मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगा। यह फैसला राज्य में बढ़ती सतर्कता की आवश्यकता को देखते हुए लिया गया है। डीजीपी ने सभी पुलिस इकाई प्रमुखों से कहा है कि वे सुनिश्चित करें कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी के साथ पर्याप्त बल तैनात रहे। यह आदेश राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जारी किया गया है।
पढ़े आदेश की कॉपी

 
				




