विजयादशमी पर पुलिसकर्मियों ने की शस्त्र की पूजा

बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही। विजयादशमी के उपलक्ष्य पर पुलिसकर्मियों ने पारंपरिक तरीके से शस्त्र पूजा की. जिले की एसपी भावना गुप्ता ने पुलिसकर्मियों संघ सुख शांति की कामना करते हुए पूजन हवन किया। जिले की सभी नारी शक्तियों को मां दुर्गा से ऊर्जा लेकर हर कार्य में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का कामना की। विभागीय परंपरा के तौर पर सांकेतिक शस्त्र फायर किया।

Exit mobile version