छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)
सुरक्षाबलों ने एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबों पर फेरा पानी, 3 किलो का IED बम बरामद, BSF ने किया निष्क्रिय

देबाशीष बिस्वास@कांकेर. सुरक्षाबलों ने एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबो पर पानी फेरा है.कांकेर जिले के अंतागढ़ – कोयलीबेड़ा मार्ग में नक्सलियों ने IED बम लगाया था. अन्तागढ़ – कोयलीबेड़ा मार्ग के सिकसोड के पास 3 किलो का आईईडी बम मिला हैं.बीएसएफ के बॉम्ब निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय किया हैं.सप्ताह भर में नक्सलियों के द्वारा लगाई आईईडी की यह दूसरी घटना हैं.एसडीओपी अमर सिकदार ने इसकी पुष्टि की हैं.