ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

बिलासपुर में सोते रहे पुलिसकर्मी, थाने से भागा बदमाश

बिलासपुर। शहर के कोनी थाने से एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। मामला गंभीर इसलिए भी है क्योंकि आरोपी की निगरानी में तैनात पुलिसकर्मी रात में सो गए थे और इसी बीच आरोपी मौका पाकर भाग निकला। अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक, कोनी क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि सरकंडा के मोपका स्थित गार्डन सिटी निवासी स्वरित सिंह (20) ने उसके साथ छेड़खानी की है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने गुरुवार शाम को आरोपी को पकड़कर थाने लाया और रात में उसे हिरासत में रखा गया।

आरोपी की निगरानी की जिम्मेदारी आरक्षक रविशंकर जगत और आरक्षक प्रदीप पाव को दी गई थी। लेकिन बताया जा रहा है कि देर रात दोनों आरक्षकों को झपकी लग गई। इसी दौरान तड़के करीब 4 बजे स्वरित सिंह ने मौका पाकर भागने की कोशिश की और हथकड़ी सरकाकर अभिरक्षा से फरार हो गया।

सुबह पुलिसकर्मियों ने आरोपी के भागने की जानकारी तत्काल टीआई राहुल तिवारी और अन्य अधिकारियों को दी। इसके बाद पुलिस ने चारों ओर दबिश देकर आरोपी की तलाश शुरू की, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है।

घटना सामने आने के बाद थाने में आरोपी के फरार होने की शिकायत दर्ज की गई है। इस मामले में उसके खिलाफ अतिरिक्त केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने आरोपी को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है, वहीं लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी विभागीय कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button