Uncategorized

एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, कहा – नगरीय चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन करें लोग

नितिन@रायगढ़। राज्य और जिले में नगरीय चुनाव की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। इस दौरान पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता को लागू किया गया है। यहां दिनांक 11 फरबरी 2025 के दिन नगरीय चुनाव हेतु मतदान किया जाना है।

इस लिहाज से शहर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के नेतृत्व में जिला पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया।

मार्च के दौरान सशस्त्र पुलिस बल के जवान वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ शहर के विभिन्न चौक चौराहों से गुजरे। साथ ही पुलिस की टीम ने मार्च करते हुए स्थानीय लोगों को नगरीय और पंचायत चुनाव के मद्देनजर लगाई गई आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की। पुलिस ने आम नागरिकों से यह भी निवेदन किया कि आदर्श आचार संहिता काल में किसी भी तरह के वाद विवादों और गैर कानूनी क्रिया_कलापों से दूर रहे।

Related Articles

Back to top button