छत्तीसगढ़महासमुंद

गुरुकुल आश्रम के अधीक्षक पर लगा यौन शोषण का आरोप, 8 वीं के 7 छात्रों के पालकों ने लगाया आरोप, जांच जारी

मनीष सरवैया@महासमुंद. जिले के आर्ष ज्योति गुरुकुल आश्रम कोसरंगी के छात्रों के पालकों ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर आश्रम के अधीक्षक पर बच्चों के शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है । आश्रम के कक्षा 8 वीं के 7 छात्रों के पालकों ने ये आरोप लगाया है। सभी बच्चे महासमुंद , रायपुर के रहने वाले हैं।

सूचना पर खल्लारी पुलिस , जिला बाल सरंक्षण अधिकारी एवं चाइल्ड लाइन की टीम मौके पर पहुंच कर छात्रों का बयान ली। आपको बता दे कि आर्ष ज्योति गुरुकुल आश्रम मे कक्षा 6 से लेकर 12 वीं तक के 83 बच्चे पढाई करते हैं। आश्रम अधीक्षक कोमल आर्य पर बच्चों के पालकों ने ये आरोप लगाया है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी व चाइल्ड लाइन के सदस्यों के बयान में जहां बच्चों के साथ शारीरिक शोषण किये जाने की पुष्टि हुई है ,वही इस पूरे मामले मे पुलिस शिकायत मिलना स्वीकार करते हुए जांच कर कार्यवाही करने की बात कह रही है तो आश्रम अधीक्षक दो दिनो से बाहर है । उनके अनुपस्थिति मे आश्रम के शिक्षक का कहना है कि बच्चों के द्वारा किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गयी है । अभी पुलिस ,चाइल्ड लाइन के लोग आ चुके है उनके जांच मे जो आयेगा उस पर कार्यवाही होगी ।


Related Articles

Back to top button