Uncategorized

500 मीटर दूर थाना… भीड़-भाड़ वाला बाजार…मगर दिनदहाड़े 2 करोड़ का सोना-चांदी लेकर ऐसे फरार हुए बदमाश 

जिले के ठठेरी बाजार में जिस ज्वेलरी शॉप पर दिनदहाड़े डकैती डालकर दो करोड़ रुपये की लूट को अंजाम दिया गया, वो शॉप पुलिस थाने से महज 500 की दूरी पर है. इस वारदात को अंजाम देने के नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर दुकान के अंदर घुसे और 10 से 15 मिनट में ही इतनी बड़ी लूट को अंजाम दे दिया. उसके बाद पिस्टल लहराते हुए बाइकों से भाग गए.  मामला यूपी के सुल्तानपुर जिले का हैं.

दुकान के सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि दुकान में डकैती की इस वारदात को पांच बदमाशों ने अंजाम दिया था. इनमें से कुछ बदमाश हेलमेट लगाकर आए थे तो कुछ ने कपड़े से अपना चेहरा ढका हुआ था. उनके हाथों में पिस्तौलें थीं. दुकान से सोना-चांदी के जेवर और कैश उठाने के बाद वो दुकान से फरार हो गए.  

पीड़ित कारोबारी भरत सोनी ने पुलिस को बताया कि दुकान में घुसते ही डकैतों ने पिस्तौलें तान दीं और वहां मौजूद सभी लोगों का सिर झुका दिया. फिर सीधे लॉकर और कैशबॉक्स तक पहुंच गए. सिर नीचे किए जाने की वजह से कोई भी डकैतों का हुलिया नहीं देख सका. इतना ही नहीं डकैतों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर ले जाने की कोशिश भी की. दुकान में डकैती ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने आगे की जांच-पड़ताल के लिए डीबीआर को अपने कब्जे में ले लिया है. 

Related Articles

Back to top button