
बालोद. जिले में पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा दी हैं। पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया है। उसी ने शादीशुदा महिला प्रेमिका की हत्या कर उसके चेहरे और शरीर को पेट्रोल से जलाया था और शव के कई टुकड़े कर बोरियों में भरकर जंगल और नहर किनारे फेंका था।
वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी और मृतक ने साथ में शराब पी थी. इसके बाद आरोपी ने संबंध भी बनाया था. रात में महिला किसी दूसरे से मोबाइल पर बात कर रही थी. इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, फिर गुस्से में आकर प्रेमी ने महिला की हत्या कर दी. सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.
नहर किनारे मिली थी लाश
13 अप्रैल 2024 को बालोद क्षेत्र के ग्राम अमलीडीह के नहर किनारे एक जली कटी लाश मिली थी, जिसका सिर, हाथ पैर एक बोरी में मिला. दूसरे दिन अमलीडीह के जंगल में एक बोरी में जली कटी लाश का धड़ मिला. लाश का चेहरा जल गया था, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी. बालोद पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया. मामला हत्या का होने से बालोद थाने में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया.