छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का दौरा कार्यक्रम, एक क्लिक पर जानिए कार्यक्रम से जुड़े सभी अपडेट

रायपुर। (Chhattisgarh) प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम 29 जून की सुबह 7.45 बजे पुराने कांग्रेस भवन में युवा कांग्रेस के साथ श्रमदान देंगे। सुबह 9 बजे दुधाधारी मंदिर में दर्शन कर आर्शीवाद लेंगे। सुबह 9.40 बजे कालीबाड़ी चौक पर इंदिरा गांधी के प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर आर्शीवाद लेंगे। सुबह 10 बजे राजीव चौक पर राजीव गांधी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण करेंगे। (Chhattisgarh) सुबह 10 बजे से 11.45 तक अपने निवास से कांग्रेसजनों से भेंट एवं मुलाकात करेंगे। दोपहर 12 बजे राजीव भवन में आयोजित वरिष्ठ कांग्रेसजनों के सम्मान कार्यक्रम में भाग लेकर आर्शीवाद लेंगे। शाम 4 बजे राजीव भवन में NSUI द्वारा आयोजित कार्यशाला में भाग लेंगे। शाम 5 बजे राजीव भवन से निज निवास के लिये रवाना होंगे।