शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले की सीतापुर पुलिस ने मानवता की एक मिसाल पेश की है. पुलिस की मदद से एक गर्भवती महिला ने डायल 112 वाहन में स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है.जबकि 112 पुलिस वाहन में ही प्रसूता का सामान्य प्रसव कराया गया है.
वही मां और बच्चे दोनों सुरक्षित हैं..वही पुलिस विभाग पर अक्सर सवाल उठते रहते है..किसी से रिश्वत लेने का आरोप तो किसी को झूठे मामले में फंसाने का आरोप पुलिस कार्मिकों पर लगता रहता है. लेकिन सरगुजा पुलिस ने एक मानवता की ऐसी मिसाल पेश की है जो समाज के बीच पुलिस की छवि को साफ-सुथरी बनाए रखने में काफी है.
Durg जेल में बंद कैदी ने की आत्महत्या की कोशिश, नुकीली चीज से गले पर किया वार, अस्पताल में भर्ती
दरअसल सरगुजा पुलिस की मदद से एक गर्भवती महिला का सामान्य प्रसव कराया गया है.. मामला सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत का है. गुरुवार की तड़के सुबह डायल 112 वाहन में तैनात आरक्षक जगेश्वर को सूचना मिली कि ग्राम पेटला कोपापारा में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा उठा है..महिला दर्द से कहार रही है .जबकि गर्भवती महिला को अस्पताल तक ले जाने के लिए परिजनों के पास कोई साधन भी नहीं है.
सूचना मिलते ही डायल 112 में तैनात आरक्षक जगेश्वर अपनी टीम के साथ ग्राम कोपापारा पहुंच गए..इसके बाद गर्भवती महिला को डायल 112 से पुलिसकर्मी अस्पताल ले जाने के लिए निकले..लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले गर्भवती महिला का प्रसव पीड़ा बढ़ने लगा. महिला की स्थिति को देख पुलिस कर्मियों ने बीच रास्ते में प्रसव कराने का निर्णय लिया.
इसके बाद पुलिस कर्मियों ने तत्काल नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क किया और मामले की सूचना स्वास्थ्य कर्मियों को दी.
इधर पुलिस से सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई..इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने डायल 112 यानी पुलिस के वाहन में ही महिला का सकुशल प्रसव कराया. मानवता के नाते पुलिस कर्मियों द्वारा की गई मदद से महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को पुलिस वाहन में जन्म दिया है.
महिला और बच्चे की स्थिति सामान्य बनी हुई है जिन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है. बहरहाल पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए इस कार्य की वजह से समाज के बीच सरगुजा पुलिस की छवि को एक अलग पहचान मिली है।