Dhamtari: अतिक्रमण तोड़ने गया था अमला, विरोध में 3 हितग्राही ने खुद पर मिट्टी तेल डालकर की आत्महत्या की कोशिश

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) अतिक्रमण तोड़ने गये अमले के सामने तीन लोगों ने मिट्टी तेल डाल आत्महत्या का प्रयास किया. बताया गया कि आज ग्राम पंचायत अंगारा में अतिक्रमण अमला हटाने गया हुआ था. इस दौरान विरोध में 3 हितग्राही ने खुद पर मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या की कोशिश की है.
(Dhamtari) कुरुद पुलिस के दारा सिंग ने बताया कि गुरुवार को प्रशासन का अतिक्रमण दस्ता ग्राम अंगारा पहुंचकर नारायण साहू व थानवार साहू की बाड़ी के पास अतिक्रमण तोड़ने की कोशिश की. (Dhamtari) जिस पर उन्होंने खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की.
जैसे ही ग्रामीण ने खुद पर मिट्टी तेल डाला और आग लगाने ही वाला था तभी कुरूद थाना से पहुँचे पुलिसकर्मियों ने उसे रोका. जिसके बाद हितग्राही खुद को आग नहीं लगा पाये.
इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है बताया कि इस घटना के बाद कुछ लोगो की तबीयत भी अचानक बिगड़ गई जिन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल ले जाया गया है.